Name – Muhammad Asif Ali
From – Kashipur, Uttarakhand, India

अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है

दिया है हुस्न मौला ने दिखाना भी ज़रूरी है

 

इशारा तो करो कभी मुझको अपनी निगाहों से

अगर है इश्क़ मुझसे तो जताना भी ज़रूरी है

 

अगर कर ले सभी ये काम झगड़ा हो नहीं सकता

ख़ता कोई नजर आए छुपाना भी ज़रूरी है

 

अगर टूटे कभी रिश्ता तुम्हारी हरकतों से जब

पड़े क़दमों में जाकर फिर मनाना भी ज़रूरी है

 

कभी मज़लूम आ जाए तुम्हारे सामने तो फिर

उसे अब पेट भर कर के खिलाना भी ज़रूरी है

 

अगर रोता नजर आए कभी मस्जिद या मंदिर में

बड़े ही प्यार से उसको हँसाना भी ज़रूरी है